राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः चैनपुर अनुमंडल के जारी थाना क्षेत्र के परसा ग्राम स्थित कोतरीझरिया नामक स्थान पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 30 वर्षीय रोहित रॉय (पिता अरुण रॉय) की मौत हो गई. रोहित वर्तमान में एम.एल.ए. रोड, चैनपुर में रह रहे थे और मूल रूप से कस्तूरबा कॉलोनी, बाजार समिति थाना बहादुरपुर, जिला पटना के निवासी थे.
यह दुर्घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब रोहित अपनी बाइक से डुमरी से अपना साईड जहां जारडा में उनका काम चल रहा था की ओर जा रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गड्ढे में जा गिरी, जिसके परिणामस्वरूप घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद रोहित के बड़े भाई लगातार उन्हें फोन करते रहे, लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते बात नहीं हो पा रही थी. सुबह होने पर जब गांव के ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर रोहित का शव देखा, तो उन्होंने तत्काल जारी थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने रोहित के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. रोहित की असामयिक मृत्यु से परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है.