राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंगों के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई मृतक की पहचान दिलधरण रौतिया (पिता पॉपुलर रौतिया), ग्राम भठौली, उम्र 45 वर्ष और घायल युवक की पहचान दुबराज रौतिया (पिता रामप्रसाद रौतिया), निवासी पकड़ी टोली, जमगई के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कांसीर से चैनपुर की ओर जा रहे थे, तभी संत पीटर स्कूल टोंगों के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
इस हादसे में दिलधारण रौतिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुबराज रौतिया गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्रशासन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.