न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: सावन में माह में बाबाधाम में भगवान भोले को जल अर्पित करना का अपना बड़ा महत्व हैं. पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर मुंगेर होते हुए बाबाधाम पैदल चले जाते है और तो और कई कांवरियों के द्वारा अनोखे-अनोखे कांवड़ को ले जब बाबा धाम निकलते है तो अन्य कांवरियों के बीच वे आकर्षण का केंद्र बन जाते है. ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब मुंगेर में पढ़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर श्री श्री नंदेश्वर महादेव मंदिर, दखिनदारी, 24 नंबर रेलवे गेट, कोलकाता से आए 30 कांवरियों के जत्था के द्वारा 100 किलो वजनी महादेव और पार्वती और गणेश जी की नंदी बेल पे सवार आदम कद प्रतिमा को कांवड़ बना उसे बाबाधाम जा रहे थे.
कांवरिया मनीष मिश्रा ने बताया कि हर साल हम सभी सावन में बाबा को जल चढ़ाने आते है. इस बार कुछ नया करने को के वे 100 किलो वजनी मानव कद प्रतिमा को कांवड़ बना लेते जा रहे है. 30 कांवरियों का जत्था में से बदल बदल कर एक साथ चार कांवरियों महादेव, माता पार्वती, गणेश की नन्दी पे सवार प्रतिमा को के चलते है. इस यात्रा में उन्हें काफी आनंद मिलता हैं.