न्यूज11 भारत
रांचीः सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार (28 जून) की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. दअसरल, प्लेटफॉर्म नंबर 2 में टाटानगर की ओर जा रही रांची-गोड्डा ट्रेन से एक महिला नीचे गिर गई जिससे उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए.
चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी महिला
दरअसल यह मामला 28 जून की सुबह करीब 7 बजे का है. इधर मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि इस स्टेशन में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है वहीं ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान वह नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरी. जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए.
महिला की नहीं हो पाई है पहचान
बताया जा रहा है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन का स्पीड स्लो था. जिस कारण महिला ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच उसके पैर फिसल गए और वह गिरते हुए ट्रेन के नीचे चली गई. जिससे उसके दोनों पैर कट गए. घटना के बाद महिला को आनन-फानन में टाटानगर रेलवे अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी इलाज की जा रही है.महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसके पास से ऐसा कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त की जा सकें.