न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः हाल ही में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में जबरदस्त टक्कर हुई थी जिसकी चपेट में आकर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. देश के अन्य हिस्सों से ट्रेन हादसे की ऐसी खबर अक्सर सामने आती रहती है जिसे सुनकर हर किसी के रोंकटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब कई ट्रेन तकनीकी खामियों की वजह से चलते-चलते पटरी से उतर जाती है तो कभी पटरी पर ही रूक जाती है. कुछ ऐसी ही खबर बिहार के समस्तीपुर से सामने आई है जहां एक ट्रेन अचानक पटरी पर फंस गई. जब इसकी खबर रेल यात्रियों को मिली तो वे घबरा गए. और उनके बीच हड़कंप मच गई. क्योंकि ट्रेन बीच पुल (bridge) में रूकी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चलती ट्रेन अचानक समस्तीपुर रेलमंडल के वाल्मीकि नगर और पनियावा स्टेशन के बीच बने पुल संख्या 382 पर रूक गई. जानकारी के अनुसार, लोको इंजन के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर लीकेज होने लगा. जिसकी वजह से पटरी पर चलते-चलते ट्रेन रुक गई. हालांकि सूझबूझ दिखाते हुए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर और कड़ी मशक्कत के बाद प्रेशर लीकेज ठीक किया. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोको पायलट ट्रेन के नीचे पटरी पर रेंगते हुए नजर आ रहा है. इस मामले की जानकारी के बाद डीआरएम ने दोनों चालकों को पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह पर प्रेशर लीकेज हो रहा था वहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल था क्योंकि ट्रेन पुल पर रूकी थी और लीकेज वाली जगह तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. इस वजह से लोको और सहायक लोको पायलट अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे पटरी पर रेंगते और पुल पर लटकते हुए लीकेज वाली जगह पर पहुंचे जिसके बाद दोनों ने इंजन से अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज को ठीक किया. तब कहीं ट्रेन पुल से आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.