नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला /डेस्क: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के कोनावीर में चोरों ने एक व्यवसाय को बुरी तरह पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बीते मंगलवार रात 1:30 बजे की है. कोनबीर मुख्य बाजार स्थित भोला पांडे के घर मे करीब 1:30 बजे जब ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे तो भोला पांडे को ठक ठक की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपने पड़ोसी पंकज गुप्ता को फोन कर इसकी सूचना दी. जब पड़ोसी पंकज गुप्ता वहां गए तो वहां उन्होंने देखा की चार-पांच लोग भोला पांडे के घर के मुख्य दरवाजे के ताले के तोड़कर गली में घुसे हुए हैं चोरों ने जब पंकज गुप्ता को देखा तो पकड़े जाने के डर से उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटने लगे.
इसके बाद पंकज गुप्ता ने शोर मचाना शुरू कर शोर सुनकर पंकज गुप्ता के भाई भी दौड़े दौड़े गए. फिर मकान मालिक भोला पांडे ने इसकी सूचना बसिया थाना को दी इसके बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके वारदात पर तत्काल पहुंची पुलिस की गाड़ी और लोगों को आता देख कर पंकज गुप्ता को छोड़कर चोर भाग गए.
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.