बिहारPosted at: मई 21, 2025 आवारा कुत्ते ने दो मासूम भाइयों पर किया जानलेवा हमला, घटना में बड़े भाई की मौत, छोटे भाई की हालत गंभीर

राकेश सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है. जहां आरा में आवारा कुत्ते ने दो मासूम छोटे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया है. जिसने दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. दरअसल पुरा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य नगर मोहल्ले की है जहां तीन दिन पूर्व दो भाई अपने परिजनों के साथ गर्मियों की छुट्टी मानने नाना के यहां आरा जीरो माइल आदित्य नगर मोहल्ले में रहने आया था. दोनों भाई मूल रूप से भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसलान गांव निवासी दीपू कुमार सिंह के बेटे अय्यांश और रियांश है. जहां आज दोनों भाई अपने मामा के घर के बाहर खेल रहे थे. इसके बाद मोहल्ले में मौजूद आवारा कुत्ते ने दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते ने बुरी तरह दोनों भाइयों पर जोरदार हमला कर दोनों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसके बाद परिजन और आसपास के लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को उस कुत्ते के चंगुल से बचाया गया और उन्हें इलाज के लिए फौरन आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 6 वर्षीय बड़े भाई अय्यांश की मौत हो गई. जबकि 3 वर्षीय छोटे भाई रियांश की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वही इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है और परिजनों का रोल होकर बुरा हाल.