राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के लाइलोर ग्राम में सोमवार को आंदोनलकारी सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही. सांसद ने सिंगराय होनहागा के समाधि स्थल पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा झारखंड का इतिहास आंदोनलकारियों के बलिदान एवं त्याग के बिना नहीं लिखा जा सकता हैं. आंदोनलकारियों के बलिदान और त्याग की कीमत पर ही झारखंड अलग राज्य का सपना साकार हुआ है.
सिंगराय होनहागा के संघर्ष को याद करते हुए कहा उन्होंने शोषण और अन्याय के खिलाफ जेल में अपनी शहादत दी थी. कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और अधिकार ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में व्यापक विकास जन कल्याण तथा आंदोनलकारियों के हितार्थ में किये जा रहे कार्य का सिलसिला जारी रहेगा. अबुआ सरकार में हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है. सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जागरूक बने और योजनाओं का लाभ उठाये. सांसद ने कहा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से लेकर वन पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों से स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की. इससे पूर्व जोबा माझी सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद सिंगराय होनहागा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर सिंगराय होनहागा अमर रहे का नारा लगाया गया. मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सांसद को सौंपे. शहादत दिवस कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, अशोक वर्मा, पुष्कर महतो, भातुराम सांडिल, रोजलीन तिर्की, बंधना उरांव, बबलू खान, मोहम्मद उमर, विक्रम सिंह, रतन सिंह मुंडारी, दुबराज किम्बो, पंकज महतो, निखिल साह, अमर सिंह सिद्धू, सोना हांसदा, सुमन तिर्की, सुरेश बेसरा, रवि किम्बो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी