देश-विदेशPosted at: जुलाई 17, 2024 रेल की पटरी पर घुम रहा था शख्स, हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटा फिर चलती ट्रेन से एक शख्स को उतर कर उठाना पड़ा ये स्टेप

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंटरनेट पर हर दिन कोई न कोई वीडियो आते रहता है जिससे लोगों का दिल दहलना लाजिमी हो जाता है. कभी कभी कुछ वीडियो हंसा हंसा कर लोटपोट कर देता है. कभी कभी कुछ वीडियो गुस्सा दिलाने के साथ-साथ सोचने को भी मजबूर करता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पटरियों पर घुमता नजर आ रहा है और टहल भी ऐसे रहा है मानो कहीं सैर पर निकला हो. इस बीच पीछे से आ रही ट्रेन बार बार शख्स को हटने के लिए हार्न भी मारता है. लेकिन वो अपने ही मग्न में रहता है. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स रिलैक्स होकर पटरी पर घुम रहा है. इस बीच चलती रेल से एक आदमी नीचे उतर कर किसी तरह उस शख्स को पटरी से हटाता है जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कहां की है पर इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर 15 जुलाई को ही शेयर किया गया था. मात्र 49 मिनट के इस वीडियो को अभी तक कुल 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 8 हजार से अधिक लोग इसको लाइक भी किया है. शेयर वीडियो में लिखा गया है कि ट्रेन ने उसकी मार्निंग वाक में खलल डाल दी. एक यूजर ने लिखा है कि शांति से सुबह में लोग सैर भी नहीं करने देते.