झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 10, 2025 एक व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा, रिम्स रेफर
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू स्थित बावन धारा खटाल निवासी चंदन यादव पिता सरवन यादव के पुत्र चंदन यादव पशु को चार के लिए घास काटने के लिए बरवाटोला गांव गए थे इसी क्रम में किसी जहरीला सांप ने उसे काट लिया. लोगों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां पर डॉक्टर नितिन तुलस्यान के देखरेख में उसकी प्राथमिक इलाज किया गया और उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. सांप काटने की सूचना पर उसके परिजन रोने लगे वहीं अगल-बगल के लोग देखने के लिए अस्पताल में भीड़ कर दिए लोगों के समझाने बुझाने के बाद वह लोग अस्पताल के बाहर हुए.