सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: रविवार को झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा का पतरातू प्रखंड का बिरसा मार्किट, पतरातू में एक बैठक रखा गया. आगामी 24 अगस्त 2025 को खतियानी अधिकार सभा सह मिलन समारोह अम्बेडकर पार्क, न्यू मार्किट, पी. टी. पी. एस में होना है. उसी को लेकर आज तैयारी बैठक किया गया. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन महासचिव राजेंद्र बेदिया, रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, शुभान अंसारी, मनोरंजन महतो, प्रयाग महतो,दिलीप बेदिया,गिरिशंकर महतो, श्याम सुन्दर महतो, अजित महतो,आर्यन टोप्पो, शाह मोहम्मद, बैजनाथ महतो, दीपक कुमार, रामचंद्र गोप,प्रदीप महतो मिथिलेश कुमार, इत्यादि उपस्थित थे.