झारखंडPosted at: जुलाई 19, 2025 चाईबासा में डीजी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल कराई गई
रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा//डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में अग्निशमन विभाग के डीजी के निर्देश पर कई घनी आबादी जैसे छगनलाल.लक्ष्मी फ्यूल, मूलचंद अग्रवाल पम्प, सनशाइन रेस्ट्रोरेंट,बालाजी अपार्टमेंट एवं city style मॉल आदि जगहों पर शनिवार को अग्निशमक के पदाधिकारी आर० सिंह के अगवाई में मॉक ड्रिल कराया गई. इस दौरान पेट्रोल पंप, माल और रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर, कर्मचारी को आग से कैसे निपटा जाए इसकी बारिकियों को बताई गई.