न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया के तीनसीमान क्षेत्र के नदी के किनारे जंगली भालू ने रतन समद को हमला कर दिया. जिसमें रत्न समद का दाहिना हाथ में जख्म हो गया है. जिससे उसका इलाज चिड़िया सेल अस्पताल में चल रहा है. वह खतरे से बहार है. घायल रत्न समद ने बताया की वह तीनसीमान के समीप नदी में नहाने के जा रहा था उसी समय जंगली भालू ने उसके उपर हमला कर दिया. जिससे दाहिना हाथ में जख्मी हो गया. किसी तरह जान बचाकर को भाग निकला. जिसे परिजनों ने उनका इलाज के लिए चिड़िया अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉ राजकुमार की देखरेख में उसका इलाज किया गया. डॉ ने बताया की वह खतरे से बाहर है.ज़ख्म को ठीक होने में लगभग सप्ताह भर लग जाएगा. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के नंदकिशोर प्रसाद और बलराज महतो ने पीड़िता से मिलने चिड़िया अस्पताल पहुंचे. मुआवजा का फॉर्म और सहायता के लिए नगद राशि प्रदान किया.