न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- 20 साल की एक लड़की का ब्रेकअप होने के बाद अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी थी, इससे उबरने का काफी प्रयास कर रही थी. उनके पिता ने मदद का हाथ बढ़ाया, पिता के द्वारा भेजे गए मैसेज से बेटी को राहत मिली. ब्रेकअप होना किसी के लिए भी काफी खतरनाक साबित होता है इस दौर में अगर किसी परिवार या दोस्त का सहारा मिल जाए तो इससे बड़ा मरहम शायद ही कुछ हो. ऐसा की एक 20 वर्षीय लड़की के साथ हुआ.
मामला अमेरिका के टैक्सस का है जहां फैलन थाम्पसन ने अपने पिता के द्वारा लिखा गया मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजा है. उसके इस पोस्ट पर 18 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. उसने मैसेज में खुद के अनुभव के बारे में साझा किया उसने कहा कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. मैसेज में फैलन के पिता ने लिखा कि हे बेबी गर्ल आज जो कुछ भी तुम झेल रही हो वो इसलिए भी जरुरी है ताकि तुम एक दिन समझ सको कि कोई व्यक्ति वास्तव में तुम्हारे लिए सही है या नहीं, मेरा बी दिल कभी टूटा था औऱ मुझे लग रहा था कि मै अब कभी ठीक नहीं हो पाउंगा. मुझे लग रहा था कि अब मै अकेला रह जाउंगा. उसने कहा कि मैं तुमसे वादा करता हूं कि जब भी कोई तुम्हें बताता है कि तुम उसके लिए नहीं बनी तो उस दर्द व चोट को इस तरह से निपटो कि उसने तुम्हें दुनियां की सबसे मुल्यवान चीज तुम्हें लौटा दिया वो है तुम्हारा समय.