सुमित कुमार पाठक न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोतो के बिरहोर कॉलोनी में विभिन्न योजनाओं के अनाच्छादित करने हेतु एक विशेष शरीर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी व ग्राम पंचायत कोतो की मुखिया निधि सिंह उपस्थित हुई. मुखिया निधि सिंह ने कहा कि आज सभी बिरहोर परिवार सहित अन्य PGTV परिवार में सरकारी मुलभुत सुविधा जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड हिसार क्रेडिट कार्ड पशुधन योजना जन धन योजना जाति प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित होंगे.वेदाओन्भेसन फाउंडेशन से डां ए एस पाण्डेय, रितिक सिंह, माइकरोटेक से अखिलेश राय,निति आयोग से सन्नी कुमार,बी एच ओ अशोक कुमार,एम ओ प्रभारी सुमित कुमार,एल डी एम दिलीप महली, पंचायत सचिव रणजीता कुमारी, रोजगार सेवक अरूण कुमार स्वयं सेवक अमरेन्द्र कुमार, नितिन कुमारी, रीना देवी,ईलामनी देवी व एस बी आई,बी ओ आई,जारा बैंक के कर्मी उपस्थित हुए.