सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना क्षेत्र के पालू पंचायत पारगढा निवासी अमित महतो, इंद्रदेव महतो, फुलेश्वर महतो के माचान में रखे पुआल में आग लग गई. आग लगने से पुआल का पुरा हिस्सा जल गया. पुआल अलग-अलग स्थानों में रखे थे. आग लगने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आसपास के मोहल्ले वासियों द्वारा खुद से महिला पुरुषो ने आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग के लपटें जल्दी काफी ऊंचे उठनी लगी.
उसके बाद ग्रामीणों द्वारा PVUNL के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. बताया जाता है की CISF के दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया .तब जाकर आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा फटाका फोड़ा जा रहा था. आग से तीन किसानों को लगभग हजारों का नुकसान हुआ है.