झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 17, 2025 रांची: पनीर खाने के शौकीन हो जाए सावधान! वरना पड़ सकता है भारी.. ओरमांझी इलाके में अवैध नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची के नेतृत्व में ओरमांझी थाना द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर की खेप को पकड़ा गया हैं. यह पनीर टम्पू वाहन के माध्यम से रांची लाया जा रहा था. जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नकली पनीर को जब्त कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में पनीर के गुणवत्ताहीन एवं मानकविहीन होने की पुष्टि हुई हैं.
इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी एवं कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं.