न्यूज11 भारत
रांचीः मध्यप्रदेश में रीवा के नेशनल हाइवे-30 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 14 लोगों के दर्दनाक मौत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रीवा के सुहागी पहाड़ी के पास हुआ. जहां हैदराबाद से यूपी के गोरखपुर जा रही बस की ट्रक समेत तीन वाहनों से भीषण टक्कर हुई जिसमें 14 लोगों के मौत वहीं 40 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 से ज्यादा लोग सवार थे.
हादसे में हादसे में घायल 40 लोगों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं. इधर, घटना की जानकारी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री घटना शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया.