न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा ऑयल ड्रम में आग लगने से कई मजदूर झुलसे जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक. इन सबका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा हैं. बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के आरओटी सेक्शन में एक ऑयल ड्रम में आग लगने से बगल में गुजर रहे कुछ लोग इसकी चपेट में आए.
इनमें से 2 लोगों को बीजीएच में प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत डिस्चार्ज के दिया गया है जबकि दो अन्य लोग रजाक अंसारी, वरीय टेक्नीशियन, एचएमएम तथा विजय ठाकुर, ठेकाकर्मी, ए. के. कंस्ट्रक्शन का बीजीएच के बर्न यूनिट में उपचार चल रहा हैं.