न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजकीय श्रावणी मेला 2025 में बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में भक्ति का सैलाब आया हुआ है. भक्त बाबा नगरी पहुंच कर निहाल हुए जा रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ की नगरी हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंज रही है. भक्ति मय माहौल को देवघर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने और भी मनोहारी बना दिया. मंगलवार को जैसे ही शाम हुई भक्त शिवलोक में पहुंच गये. शिवलोक प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान शिव की महिमा, कथाओं का वाचन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी के माध्यम से गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर, तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम, महाराष्ट्र के एलोरा में स्थित घृष्णेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश स्थित ओंकारेश्वर, उत्तराखंड स्थित केदारनाथ, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ, महाराष्ट्र स्थित त्रयंबकेश्वर, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर, महाराष्ट्र स्थित भीमाशंकर, झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर आदि का वर्णन किया गया है. साथ ही शिवलोक परिसर में नटराज की प्रतीमा, चीताभूमि, नन्दी बाबा की प्रतीमा, बिरसा मुण्डा की प्रतीमा, शिवलिंग, बाबा मंदिर व पार्वती मंदिर दिखेंगे. साथ ही महादेव के कई रूपों को प्रदर्शित किया गया है. सूचना और जनसम्पर्क विभाग हर वर्ष ऐसा आयोजन करता है और भक्त इस छटा को देखकर निहाल होते रहते हैं.