Saturday, May 3 2025 | Time 02:43 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


मानगो के एनएच कॉलोनी में एक नशेड़ी ने युवक को चाकू मार कर किया घायल

मानगो के एनएच कॉलोनी में एक नशेड़ी ने युवक को चाकू मार कर किया घायल

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास एनएच कॉलोनी में एक नशेढी ने एक युवक मोहम्मद आफताब को चाकू मार कर घायल कर दिया है. मोहम्मद आफताब के हाथ में चाकू लगा है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. मानगो थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और खून से लथपथ मोहम्मद आफताब को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद आफताब एनएच कॉलोनी में शाहिद कांप्लेक्स में रहता है. वहीं, नीचे एक प्लाट में एक नशेढी युवक रहता है. यह युवक ड्राइवर है और कभी-कभी कोई गाड़ी लेकर चलाने जाता है. युवक नशा करता है. फ्लैट में मोहम्मद आफताब अपनी सिस्टर के साथ रहते हैं. 

 


 

बताते हैं कि मंगलवार की सुबह आरोपी नशेढी युवक नशा कर रहा था. मोहम्मद आफताब ने उसे नशा करने से मना किया तो आरोपी नशेढी युवक हंगामा करने लगा और गाली गलौज की. बाद में मोहम्मद आफताब किसी काम से नीचे उतरे और दुकान की तरफ जा रहे थे. तभी आरोपी नशेड़ी युवक चाकू लेकर आया और मोहम्मद आफताब के हाथ में चाकू मार दिया. मोहम्मद आफताब गिर गया. बताते हैं कि आरोपी नशेड़ी युवक और चाकू मारने जा रहा था. तभी शोर गुल सुन कर आसपास मौजूद लोग फौरन मौके पर पहुंच गए और आरोपी नशेढी युवक के चंगुल से आफताब को छुड़ाया. इसके बाद आरोपी नशेढी युवक वहां से फरार हो गया. घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी नशेढी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
अधिक खबरें
बहरागोड़ा में धान कटाई मशीन चलाकर सड़क की हालत बदहाल, लोग हो रहे गिरकर जख्मी
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 2:53 PM

इन दिनों बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल समेत विभिन्न गांव में लगातार गरमा धान की कटाई का कार्य जोरों पर है. आधुनिक कृषि यंत्रों जैसे हार्वेस्टर मशीन द्वारा कटाई हो रही है तथा कटे हुए धान की ढुलाई ट्रैक्टर-ट्रॉली से खेतों से मुख्य सड़कों तक की जा रही है. यह प्रक्रिया जहां एक ओर कृषि कार्य को सरल बना रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में खेत की गीली मिट्टी, गाद एवं अवशेष फैल जाने से आमजनों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर रही है.मिट्टी से सनी सड़कें विशेष रूप से वर्षा के दौरान अत्यंत फिसलनयुक्त हो गई हैं.खासकर जग्गानाथपुर से कुमारडूबी पांच किलोमीटर सड़क कीचड़ से पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इस सड़क में गुरुवार शाम को बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह करीब आधा दर्जन से ऊपर बाइक और साईकिल चालक गिर कर जख्मी हो चुके हैं.कई महिलाएं गिर कर काफी चोटिल हो चुके है.

चाकुलिया के चौठिया में धूमधाम से मनाया गया विश्व मजदूर दिवस , विधायक समीर महंती हुए शामिल
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:05 PM

बाहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया प्रखंड स्थित चौठिया गांव में विश्व मजदूर दिवस बड़े धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल हुए. जिन्होंने लाल झंडा फहराकर मजदूर वर्ग को सम्मानित किया. अपने प्रेरणादायी संबोधन में विधायक ने कहा कि मजदूर वर्ग हमारे देश की रीढ़ है, उनके परिश्रम से ही देश की प्रगति संभव है.

बाहरागोड़ा महाविद्यालय में शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित हुई
अप्रैल 30, 2025 | 30 Apr 2025 | 7:48 PM

बाहरागोड़ा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर बी के बेहरा की अध्यक्षता में शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की एक बैठक बुधवार अपराह्न संपन्न हुई .

जमशेदपुर: घाघीडीह के राजा तालाब में सैकड़ों मछलियां मरीं, मच्छरों के लिए किया था केमिकल का छिड़काव
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 10:46 AM

जमशेदपुर के हर-हर गुड्डू के घाघीडीह पंचायत स्थित एक तालाब में सैकड़ों मछलियां की मौत हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, अचानक से तालाब में सैकड़ों मछलियां मारने से सफेद चादर में तालाब तब्दील हो गया. वही बस्ती के लोगों में मछलियों की लूट शुरू हो गई,

बहरागोड़ा के नेताजी शिशु सुभाष उद्यान में 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान, विधायक समीर महंती हुए शामिल
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 8:31 PM

विवार को नेताजी शिशु सुभाष उद्यान में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बहरागोड़ा एवं गुड़ाबांदा इकाई की ओर से सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.