न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री रेल सुविधा का जायजा लिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन पर निरीक्षण से पूर्व सीनियर डीसीएम शुचि सिंह के साथ वार्ता भी की. स्टेशन के वरीय अधिकारियों संग स्टेशन पर पेयजल, सफाई के साथ यात्रियों के बैठने की सुविधा का भी जायजा लिया गया. गर्मी के आगमन को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पेयजल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो, इसपर चैंबर द्वारा हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर प्याउ लगवाने के लिए भी आश्वस्त किया गया.
सीनियर डीसीएम के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने स्टेशन परिसर में शिशु स्तनपान कक्ष की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने रांची रेलवे स्टेशन एवं हटिया रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया और निरिक्षण में सहयोग के लिए रेलवे प्रतिनिधियों का आभार जताया.प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी एवं डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, रोहित पोद्दार व सदस्य अरूण भरतीया शामिल थे. उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी.