सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत वज्रपात से 11 वर्षीय अभिलाष कुमार की मौत हुई हैं. बताया जाता है कि रोचाप डोकाटाड़ निवासी राघो महतो का पुत्र अभिलाष कुमार डाढ़ीडीह से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था. अभिलाष कुमार मुख्य पथ छोड़कर पगडंडी के रास्ते से होकर वापस घर लौट रहा था.
इस दौरान वह कोतो पंचायत के बिरहोर कॉलोनी के निकट वज्रपात के चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई यह भी बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम इस क्षेत्र में खूब आंधी, पानी और आसमानी बिजली भी कड़क रही थी बच्चे के घर नहीं लौटने पर उसकी परिजनों ने बच्चे की खूब खोजबीन की किंतु वह उनको रात तक नहीं मिला खोजने के दौरान ही आज शुक्रवार की अहले सुबह बिरहोर कॉलोनी के पास परिजनों ने अभिलाष कुमार का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पतरातु पुलिस घटनास्थल पर पहुंची साथ ही शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया.