झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 08, 2024 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, यात्रियों को आई मामूली चोटें, बड़ा हादसा टला
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क:- डुमरी के निमियाघाट एनएच 19 पर यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई. जिसमें बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं. जबकि हादसे में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि यात्रियों से भरी गरीब नवाज नामक बस कोलकाता से खोरी महुआ जा रही थी तभी आगे चल रही ट्रक से बस की टक्कर हो गई. जिसमें बस पर सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई. वहीं घटना के बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे बसों से यात्रियों के गंतव्य के लिए रवाना किया है. फिलहाल पुलिस बस को जप्त कर थाने ले आई है. जबकि घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा. यात्रियों की माने तो उनका कहना है कि बस की रफ्तार ज्यादा थी जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई.