झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 08, 2024 पुलिस ने मवेशियों से भरे कंटेनर को किया जब्त
पुलिस को देख टोल प्लाजा का गेट तोड़ भाग रहा था चालक
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क:- डुमरी के घुजाडीह टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने मवेशियों से भरा हुआ एक कंटेनर को जप्त करने में सफलता हासिल की है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि मवेशियों से भरा कंटेनर बिहार के रास्ते बंगाल जा रही थी तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टोल प्लाजा के समीप चेकिंग अभियान चलाया जहां पुलिस की चेकिंग अभियान को देख कर कंटेनर टोल प्लाजा के गेट को तोड़कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर मवेशियों से भरे कंटेनर को जप्त कर लिया है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कंटेनर के ड्राइवर खलासी सहित अन्य लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया है और थाने में एक मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. टीम में निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन सहित पुलिस के जवान मौजूद थें.