झारखंड » जमशेदपुरPosted at: अगस्त 12, 2025 घर पर पंखा चालू करते वक्त करंट के चपेट में आने से दस वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
न्यूज 11भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:- मंगलवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के राजलावांधnn पंचायत अंतर्गत उईनाला गांव निवासी विपुल नायक के दस वर्षीय पुत्र चंचल नायक को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विपुल नायक के छोटे पुत्र टीवी देखने के दौरान गर्मी लगने के कारण पंखा चालू करते वक्त करंट के चपेट में आने से बेहोश हो गया. जिसे परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां चिकित्सा ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चा बालिका मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला होनहार विद्यार्थी था.