झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 हजारीबाग खाद्य निगम की 8 राइस मिलों पर 80 करोड़ 84.68 लाख रुपए बकाया
मामला 2012-13 का, धान क्रय के समतुल्य एमसीआर नहीं दिया
प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले के खाद्य निगम का धान क्रय के समतुल्य एमसीआर नहीं देने के कारण 80 करोड़ 84 लाख 68622 रुपए की राशि पिछले 13 साल से ठंडे बस्ते में पड़ी है. यह बकाया हजारीबाग जिले के निगम से संबंध आठ राइस मिलों के पास है. जिसमें कोडरमा और गिरिडीह की भी राइस मिल शामिल हैं. जिन मिलों के पास न पैसे बाकी हैं उनमें संकट मोचन राइस मिल दो हजारीबाग, कामाख्या राइस मिल हजारीबाग, आ हजारीबाग राइस मिल हजारीबाग, रश्मि यह राइस मिल हजारीबाग, श्री गोपाल मॉडर्न ांव राइस मिल गिरिडीह, आदित्य राइस मिल है. हजारीबाग और लकी राइस मिल हजारीबाग से शामिल हैं. उक्त मिलों पर आरोप है कि श्री पैक्स और क्रय केंद्रों के द्वारा मिलों ने धान ना की अधिप्राप्ति तो की गई, लेकिन धान के की समतुल्य निगम को इन्होंने चावल उपलब्ध मे नहीं कराया और धान क्रय की राशि निगम से र्मा, प्राप्त किया. इन राइस मिल पर नाही पैसे की कर वसूली को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई डीह की गई और ना ही राशि की रिकवरी हो पाई.....