Sunday, Jul 13 2025 | Time 09:14 Hrs(IST)
  • अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक की मौत
  • फुलसुरी में वज्रपात से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में तीन दिन इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ, तूफानी हवाएं की चेतावनी
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा के मेढ़ना कला और लापो में गढ़वा एसडीएम के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज

गढ़वा के मेढ़ना कला और लापो में गढ़वा एसडीएम के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज
अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: 
गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा अंचल एवं जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर अवैध बालू को जब्त किया गया. साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. उक्त कार्रवाई गढ़वा प्रखंड अंतर्गत मेढ़ना कला और लापो गांव में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध की गई.
 
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की थी. बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इन क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिन एसडीएम संजय कुमार के द्वारा देर रात्रि में भी सघन जांच अभियान चलाया था. एसडीएम गढ़वा को इन क्षेत्रों का आकस्मिक दौरे के दौरान कई संदिग्ध बालू के ढेर मिले थे साथ ही उन्हें कोयल एवं दानरो नदी के किनारे अवैध उत्खनन के पुख्ता सबूत भी मिले थे. उनके द्वारा पांच ट्रैक्टरों को पड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया था. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया है,
 
इसके बावजूद बालू उत्खनन के प्रमाण मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त रुक दिखाते हुए अंचल, थाना एवं खनन विभाग को प्रभावी उपाय करने को निर्देशित भी किया था. उनके आदेश के आलोक में शुक्रवार को वक्त कार्रवाई की गई. गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में एनजीटी के उक्त आदेश का अनुपालन करवाने तथा विधि व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टिकोण से कुछ बालू माफियाओं पर निरोधात्मक कार्रवाई भी जरूरी है. इसके लिए उन्होंने खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे बालू के अवैध कारोबार में जुड़े आदतन उल्लंघन कर्ताओं को चिन्हित कर इनकी सूची एसडीएम कोर्ट में भी उपलब्ध करवाएं ताकि उन लोगों पर निरोधक कार्रवाई की जा सके. एसडीएम संजय कुमार द्वारा अवैध बालू उठाव को लेकर औचक छापेमारी जारी है. बीती मध्य रात्रि में उन्होंने संग्रहे, अटौला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी

 

 

अधिक खबरें
गढ़वा पहुंचा पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे का पार्थिव शरीर, गढ़वा पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 8:24 AM

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे ऊर्फ ददई दूबे का पार्थिव शरीर,गढ़वा पहुंचने पर पुलिस लाइन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस बल,जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई.पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे ऊर्फ ददई दूबे

गढ़वा के मेढ़ना कला और लापो में गढ़वा एसडीएम के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 10:26 AM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा अंचल एवं जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर अवैध बालू को जब्त किया गया. साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. उक्त कार्रवाई गढ़वा प्रखंड अंतर्गत मेढ़ना कला और लापो गांव में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध की गई.

गढ़वा जिले के मेढ़ना कला और लापो में एसडीएम संजय कुमार पांडेय के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:47 PM

: गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा अंचल एवं जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर अवैध बालू को जब्त किया गया, साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.उक्त कार्रवाई गढ़वा प्रखंड अंतर्गत

विधायक सत्येंद्रनाथ के सहयोग से पांच सौ कांवरियों का जत्था देवघर रवाना
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 9:13 PM

: गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के सहयोग से मेराल प्रखंड के सोहबरिया गांव के पांच सौ कावरियां देवघर के लिए रवाना हुए. विधायक ने कावरियों के लिए बस और छोटी वाहन की व्यवस्था किए थे. विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद की ओर से सोहबरिया गांव से सभी शिवभक्त को रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा

गढ़वा में विश्व जनसंख्या दिवस  के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 8:07 PM

: गढ़वा जिले में भी विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल गढ़वा में परिवार स्वास्थ्य मेला 2025 के तहत जागरूकता रथ को सिविल सर्जन गढ़वा डॉ. जॉन एफ. कनेडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,यह जागरूकता रथ 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों के ग्राम-पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन