अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा अंचल एवं जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर अवैध बालू को जब्त किया गया, साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.उक्त कार्रवाई गढ़वा प्रखंड अंतर्गत मेढ़ना कला और लापो गांव में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध की गई.उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की थी. बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इन क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिन एसडीएम संजय कुमार के द्वारा देर रात्रि में भी सघन जांच अभियान चलाया था. एसडीएम गढ़वा को इन क्षेत्रों का आकस्मिक दौरे के दौरान कई संदिग्ध बालू के ढेर मिले थे साथ ही उन्हें कोयल एवं दानरो नदी के किनारे अवैध उत्खनन के पुख्ता सबूत भी मिले थे. उनके द्वारा पांच ट्रैक्टरों को पड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया था.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसके बावजूद बालू उत्खनन के प्रमाण मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त रुक दिखाते हुए अंचल, थाना एवं खनन विभाग को प्रभावी उपाय करने को निर्देशित भी किया था. उनके आदेश के आलोक में शुक्रवार को वक्त कार्रवाई की गई. गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में एनजीटी के उक्त आदेश का अनुपालन करवाने तथा विधि व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टिकोण से कुछ बालू माफियाओं पर निरोधात्मक कार्रवाई भी जरूरी है. इसके लिए उन्होंने खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे बालू के अवैध कारोबार में जुड़े आदतन उल्लंघन कर्ताओं को चिन्हित कर इनकी सूची एसडीएम कोर्ट में भी उपलब्ध करवाएं ताकि उन लोगों पर निरोधक कार्रवाई की जा सके.
एसडीएम संजय कुमार द्वारा अवैध बालू उठाव को लेकर औचक छापेमारी जारी है. बीती मध्य रात्रि में उन्होंने संग्रहे, अटौला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें: बुंडू में इंडियन बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा और अपनापन