न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नोएडा के एक्सप्रेसवे की तीन महिला ने ये शिकायत की है कि एक बाबा के द्वारा उनकी ठगी की गई. फर्जी बाबा सब झुमके, अंगुठी व अन्य जेवर लेकर फरार हो गया. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि ठग सब बाबा बनकर महिलाओं का शिकार करता था. फर्जी बाबा भोली भाली महिला को जादू का करतब दिखा कर उससे ठगी करता था. फर्जी बाबा के पास से लॉकेट, चैन, मंगलसूत्र और सोडियम बरामद किए गए हैं.
सोडियम में पानी छिड़क कर बताते थे असली बाबा
महिलाओं से बाबा कहा करते थे कि तुम सबकी भला करती हो पर तुम्हारा कोई भला नहीं करता तुम अपने बच्चों को लेकर परेशान रहती हो. घर में पैसा आने के बाद तुरंत गायब भी हो जाता है. ऐसी ही बातों सुनकर महिला उनके झांसे में आ जाती थी. असली बाबा बताने के लिए वो सोडियम का छिड़काव पानी में किया करते थे जिससे पानी में आग लग जाती थी. ऐसे में महिलाओँ से उसके जेवर उतरवा कर और जेवर लेकर फरार हो जाते थे.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि फर्जी बाबा बन महिलाओं से जेवर लूटपाट करने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सब लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.