झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर 43 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, राज्यपाल करेंगे पदक प्रदान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के 43 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. मोराबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल इन अधिकारियों को पदक प्रदान करेंगे. सम्मानित होने वालों में एक पुलिसकर्मी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. वहीं, 42 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा. इसके अलावा, एक अधिकारी को सराहनीय सेवा एवं असाधारण आसूचना कार्य के लिए विशेष पदक प्रदान किया जाएगा. राज्यपाल द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन सम्मानों के जरिए पुलिस विभाग के उत्कृष्ट कार्यों और बहादुरी को मान्यता दी जाएगी.
देखें सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट