झारखंडPosted at: मई 24, 2025 लातेहार मुठभेड़ में घायल पुलिस के जवान अवध सिंह की स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे डीजीपी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- लातेहार मुठभेड़ में घायल पुलिस के जवान अवध सिंह की स्वास्थ्य की जानकारी लेने डीजीपी पहुंचे, वहीं घायल जवान के स्वास्थ्य की ली जानकारी भी ली. बता दें लातेहार मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी पप्पु लोहरा और 05 प्रभात गंझू को मार गिराए गया है. लातेहार पुलिस के सैट टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है. डीजीपी ने कहा कि पप्पू लोहारा के मारे जाने से इलाके में अब उग्रवादी मूवमेंट पर रोक लगेगी. कई आगजनी, उग्रवादी घटना और हत्या जैसे मामले में पप्पू वांक्षित था.