झारखंडPosted at: मार्च 24, 2025 रांची रेलवे स्टेशन से 22 किलो गांजा बरामद, बिहार का एक व्यक्ति हिरासत में
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नारकोस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. रेलवे सुरक्षा बल और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इस दौरान एक 76 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. बुजुर्ग व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा था. मामले की सूचना के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध बैगों की तलाशी ली और जांच में तीन बैग से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामनाथ राय बताया जिसकी उम्र उम्र 76 साल है जो बिहार छपरा का रहने वाला है. बाद में उसे जीआरपी थाना को सौप दिया गया.