आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: आज यानी 03/06/2024 को निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के निर्देशन पर जितेंद्र कुमार, प्रआ शशि कुमार, आ. आनंद कुमार सिंह, रेसुब पोस्ट कोडरमा साथ थाना प्रभारी, रेल थाना कोडरमा द्वारा संयुक्त रूप से कोडरमा स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेट फॉर्म संख्या 4 पर 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच संख्या 226697/C को चेक किया गया. जिसमें लावारिस अवस्था में एक काले रंग के ट्रॉली बैग बरामद किया गया. जिसे संदेह के आधार पर खोलकर चेक करने पर पीले रंग के रैपर मे लपेटा हुआ कुल 15 पैकेट गांजा, जिसका कुल वजन 15.810 किलो की बरामदगी की गई. वहीं इसका अनुमानित मूल्य 1,50,000 रूपए है.
जिसे मौके पूर्ण कार्रवाई के बाद GRP व KQR द्वारा मौके पर ही उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त किया गया तथा मामले के संबंध में जीआरपी कोडरमा द्वारा सनहा संo 05/24 दिनांक 03.06.2024 दर्ज किया गया.