झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 22, 2025 डोरंडा में 108 एंबुलेंस कर्मियों का चक्का जाम, कर रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डोरंडा स्थित 108 एंबुलेंस कार्यालय के बाहर राज्यभर से आए सैकड़ों की संख्या में एंबुलेंसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कर्मियों की मुख्य मांग है कि उन्हें समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. साथ ही, जिन कर्मचारियों को हाल ही में निलंबित किया गया है, उन्हें तत्काल सेवा में बहाल किया जाए. सभी कर्मचारी "108 एंबुलेंस सर्विसेज सम्मान फाउंडेशन" के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. उनका आरोप है कि फाउंडेशन मनमाने तरीके से काम कर रहा है और कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही हैं. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे राज्य की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.