देश-विदेशPosted at: सितम्बर 17, 2024 ईद-ए-मिलाद जुलूस में लहराए गए 'फिलिस्तीनी झंडे', अब पुलिस ने लिया एक्शन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में सोमवार को ईद-ए-मिलाद के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. बालाघाट में जुलूस में महावीर चौक, काली पुतली चौक और अन्य चौराहों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया. जानकारी मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ में फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी है. मंडला में ईद जुलूस के दौरान चिलमन चौक पर एक युवक ने कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराया.