न्यूज 11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर प्रखण्ड के कुसमरजा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमरजा में पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक तापमान नियंत्रण के उद्देश्य से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों ने ग्लोबल वार्मिंग तथा मौसम चक्र में हो रहे असंतुलन को लेकर जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में सामूहिक पौधरोपण किया गया. बच्चों को न सिर्फ पौधे लगाने की प्रेरणा दी गई, बल्कि उन्हें यह भी संकल्प दिलाया गया कि वे अपने घरों में भी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएंगे. यह पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, जिम्मेदारी और समर्पण की भावना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामेश्वर महतो, सहायक शिक्षक महेंद्र पासवान तथा ICT प्रशिक्षक पूजा कुमारी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया और इस पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया.
"एक पेड़ मां के नाम"— यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और उम्मीदों की सौगात है.