आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 1600 मेगावाट एक्सटेंशन को लेकर प्लांट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर वर्चस्व की राजनीति तेज हो गई है. वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो विधायक आमने-सामने हैं. प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर वर्चस्व बनाने के लिए बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही विधायक मनोज कुमार यादव के समर्थक आपस में उलझ गए और समर्थकों के बीच जमकर हाथपाई हुई और लाठी डंडे भी चले. घटना में बरही विधायक मनोज कुमार यादव की गाड़ी पर पथराव की भी सूचना है. बहरहाल इस घटना को लेकर डीएसपी रतिभान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम अब तक प्लांट और इसके आसपास बड़ी संख्या में मौजूद है, ताकि इलाके में शांति व्यवस्था बहाल रहे.
वहीं दूसरी तरफ बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने अपने समर्थकों के साथ प्लांट के नजदीक एक बैठक की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह प्लांट यहां के विस्थापित और स्थानीय लोगों के बलिदान और त्याग का प्रतिफल है, ऐसे में कोई बाहरी पूंजीपति या कहीं और के विधायक अगर विस्थापितों का हक मारने का प्रयास करेंगे तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं इस मामले पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने फोन पर बताया कि प्लांट के निर्माण में बरही के भी लोग विस्थापितकी हुए हैं. ऐसे में प्लांट के एक्सटेंशन को लेकर किसी तरह का तालिबानी फैसला उन्हें मंजूर नहीं है.
इधर, इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कई नामजद और कई अन्य लोगों के खिलाफ जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले दोनों विधायक के समर्थकों ने एक दूसरे पर वर्चस्व में मारपीट करने का आरोप लगाया है.