आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम लधबेदवा में एक कच्चे मकान में आग लगी से लाखों का नुकसान हो गया है. आग की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, आग उस वक्त लगी जब घर में एक वृद्ध महिला थी.
पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि मेरे कच्चे मकान छत की लकड़ी पूरी तरह जल गई साथ ही घर में रखे जमीन के कागजात,नगदी पचास हजार, समेत राशन सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गई, जिससे लगभग चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है. पीड़िता ने प्रखंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.