Saturday, May 24 2025 | Time 00:36 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा

चुनाव प्रभारी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर प्रखंड चुनाव कराने का दिया निर्देश
राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क:-राष्ट्रीय जनता दल संगठन को धारधार बनाने को लेकर पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने में जुट गई है. झारखण्ड में भी पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सांगठनिक गतिविधि तेज कर दी है.राजद के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने  पंचायत से लेकर प्रदेश तक कमेटी के गठन को लेकर निर्देश जारी कर दी है. चुनाव प्रक्रिया के जरिये पंचायत,प्रखंड और जिलास्तर,प्रदेश तक कमेटी का गठन किया जाना है. कोडरमा जिला में सांगठनिक चुनाव को लेकर इंद्रदेव ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह चुनाव प्रभारी  भोला साहू  को बनाया गया है.चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के दिशा निर्देश के अनुसार तय समय सीमा में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. मंगलवार को राजद के चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने झुमरीतिलैया,विशुनपुर रोड स्थित राजद प्रधान कार्यालय पहुंचे.जहां पार्टी नेताओं ने पुष्पगुच्छ व गमछा देकर सम्मानित किया. चुनाव प्रभारी इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि राजद लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन कर सांगठनिक गतिविधि को आगे बढ़ाती है. पार्टी के संविधान का पालन कर सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया किया जाएगा.उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर जिलास्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर लड़ाकू और संघर्षरत कार्यकर्ताओ को जिम्मेवारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजद आम जनमानस और ग़रीबो दलितों, पिछडो, अल्पसंख्यक समाज समेत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में आवाज़ बुलंद करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ और नेताओं के नेतृत्वकारी भूमिका के कारण ही पार्टी जनता के बीच अपनी पैठ बना पाती है.उन्होंने प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप के दिशा निर्देश में तय सीमा में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए  कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर का चुनाव के लिए हर प्रखण्ड और नगर निकाय, नगर पंचायत के लिए प्रखण्ड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया है. चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र ही प्रखंडवार चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी.

 

राजद का सांगठनिक चुनावी कार्यक्रम

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी ने विगत दिनों सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी की है.इसके अनुसार 15 मई से 23 मई तक प्राथमिक व पंचायत इकाई का चुनाव होगा.जबकि 31 मई से 02 मई तक प्रखंड ईकाई,05 जून से 11 जून तक जिला ईकाई और 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है.

 

प्रखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा

सतगावां- सरफ़राज़ नवाज़ खान-प्रभारी,बबलू यादव-सह प्रभारी

मरकच्चो- शैलेन्द्र कुमार-प्रभारी,उपेंद्र यादव, सह प्रभारी

डोमचांच ग्रामीण-महेंद्र यादव-प्रभारी, मो मुबारक-सह प्रभारी

डोमचांच नगर- घनश्याम तुरी, प्रभारी,जैकी यादव-सह प्रभारी

कोडरमा ग्रामीण- डॉ जावेद अख़्तर-प्रभारी,अशोक यादव,सह प्रभारी

कोडरमा नगर- महेश यादव, प्रभारी,चरणजीत सिंह, कुलदीप यादव-सह प्रभारी

झुमरी तिलैया नगर- कन्हाय यादव-प्रभारी, रघुनाथ दास-सह प्रभारी

चंदवारा- भीम यादव-प्रभारी, शिवशंकर वर्णवाल-सह प्रभारी

जयनगर-राजेन्द्र यादव-प्रभारी, अजय शर्मा-सह प्रभारी

 

 
अधिक खबरें
बिहार में शराब बंदी को लेकर झारखंड से अजीबो-गरीब तरीके से हो रही शराब की तस्करी. गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहा था शराब
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 10:13 AM

कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग के ढाब जंगल में गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहे अंग्रेजी शराब से लोड एक हाईवा पलट गई. जिससे गिट्टी हाईवा से बाहर आ गई और उसके नीचे में रखा शराब साफ-साफ नजर आने लगा. इस घटना की जानकारी देते हुए ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि बीती रात वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है.

राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 6:28 PM

राष्ट्रीय जनता दल संगठन को धारधार बनाने को लेकर पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने में जुट गई है. झारखण्ड में भी पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सांगठनिक गतिविधि तेज कर दी है.राजद के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने पंचायत से लेकर प्रदेश तक कमेटी

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर भाजपा के दो विधायक पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 11:44 AM

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 1600 मेगावाट एक्सटेंशन को लेकर प्लांट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर वर्चस्व की राजनीति तेज हो गई है. वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो विधायक आमने-सामने हैं. प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर वर्चस्व बनाने के लिए बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही विधायक मनोज कुमार यादव के समर्थक आपस में उलझ गए और समर्थकों के बीच जमकर हाथपाई हुई और लाठी डंडे भी चले.

कच्चा मकान में लगी आग नगदी समेत अन्य समान जली, मुआवजा की मांग, जमीन के कागजात भी जले
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 10:54 AM

जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम लधबेदवा में एक कच्चे मकान में आग लगी से लाखों का नुकसान हो गया है. आग की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, आग उस वक्त लगी जब घर में एक वृद्ध महिला थी.

नगर परिषद ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पदाधिकारी ने कहा-कोई भी अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 10:30 PM

नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कन्हैया मिष्ठान के समीप,स्टेशन रोड पर पुनः अवैध दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया.