आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कन्हैया मिष्ठान के समीप,स्टेशन रोड पर पुनः अवैध दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया. अभियान के दौरान झंडा चौक से लेकर बाजार समिति मोड़ अड्डी बंगला तक सड़क किनारे दुकानों के आगे लगाए गए अवैध शेड भी हटाए गए.अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य नगर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाना है. किसी भी हाल में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही ब्लॉक रोड में अतिक्रमण करके रखे दुकानों अभिलंब हटाने का भी निर्देश दिया है .प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा की अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई जनता की भलाई के लिए है. ताकि शहर में यातायात की समस्या कम हो और हर कोई सुरक्षित तरीके से अपनी यात्रा कर सके. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा की हमने पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े कदम उठाए थे, लेकिन फिर से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया. जिसे लेकर 8 लोगो पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही की गई है .अभियान में नगर प्रबन्धक लेमांशु कुमार, सफाई निरीक्षक राजू राम ,रेवेन्यू इंस्पेक्टर शम्भू कुमार रजक,अजित कुमार ,अभिषेक कुमार मेहता , संतोष कुमार ,मिल्टन टंडन,बिमल कुमार शर्मा ,दुलारचंद्र यादव ,सुदर्शन श्रीवास्तव,बलराम कुशवाहा,भोला कुमार दास ,राजेश मोदी ,मुकेश राणा,रौशन कुमार समेत होम गार्ड के जवान उपस्थित थे.