Saturday, May 24 2025 | Time 00:36 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


नगर परिषद ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पदाधिकारी ने कहा-कोई भी अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा

नगर परिषद ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पदाधिकारी ने कहा-कोई भी अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क: नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कन्हैया मिष्ठान के समीप,स्टेशन रोड पर पुनः अवैध दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया. अभियान के दौरान झंडा चौक से लेकर बाजार समिति मोड़ अड्डी बंगला तक सड़क किनारे दुकानों के आगे लगाए गए अवैध शेड भी हटाए गए.अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह  ने कहा की हमारा उद्देश्य नगर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाना है. किसी भी हाल में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही ब्लॉक रोड में अतिक्रमण करके रखे दुकानों अभिलंब हटाने का भी निर्देश दिया है .प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा और इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने  कहा की अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई जनता की भलाई के लिए है. ताकि शहर में यातायात की समस्या कम हो और हर कोई सुरक्षित तरीके से अपनी यात्रा कर सके. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार  ने कहा की हमने पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े कदम उठाए थे, लेकिन फिर से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया. जिसे लेकर 8 लोगो पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही की गई है .अभियान में  नगर प्रबन्धक लेमांशु कुमार, सफाई निरीक्षक राजू राम ,रेवेन्यू इंस्पेक्टर शम्भू कुमार रजक,अजित कुमार ,अभिषेक कुमार मेहता , संतोष कुमार ,मिल्टन टंडन,बिमल कुमार शर्मा ,दुलारचंद्र यादव ,सुदर्शन श्रीवास्तव,बलराम कुशवाहा,भोला कुमार दास ,राजेश मोदी ,मुकेश राणा,रौशन कुमार समेत होम गार्ड के जवान उपस्थित थे.

 


 

 

 
अधिक खबरें
बिहार में शराब बंदी को लेकर झारखंड से अजीबो-गरीब तरीके से हो रही शराब की तस्करी. गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहा था शराब
मई 21, 2025 | 21 May 2025 | 10:13 AM

कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग के ढाब जंगल में गिट्टी के नीचे छिपा कर ले जा रहे अंग्रेजी शराब से लोड एक हाईवा पलट गई. जिससे गिट्टी हाईवा से बाहर आ गई और उसके नीचे में रखा शराब साफ-साफ नजर आने लगा. इस घटना की जानकारी देते हुए ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि बीती रात वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है.

राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंडवार चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा
मई 20, 2025 | 20 May 2025 | 6:28 PM

राष्ट्रीय जनता दल संगठन को धारधार बनाने को लेकर पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने में जुट गई है. झारखण्ड में भी पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर सांगठनिक गतिविधि तेज कर दी है.राजद के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी गिरधारी गोप ने पंचायत से लेकर प्रदेश तक कमेटी

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर भाजपा के दो विधायक पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 11:44 AM

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के 1600 मेगावाट एक्सटेंशन को लेकर प्लांट में निर्माण सामग्री सप्लाई करने के नाम पर वर्चस्व की राजनीति तेज हो गई है. वर्चस्व को लेकर भाजपा के दो विधायक आमने-सामने हैं. प्लांट के नजदीक फोरलेन चौक पर बालू सप्लाई करने को लेकर वर्चस्व बनाने के लिए बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही विधायक मनोज कुमार यादव के समर्थक आपस में उलझ गए और समर्थकों के बीच जमकर हाथपाई हुई और लाठी डंडे भी चले.

कच्चा मकान में लगी आग नगदी समेत अन्य समान जली, मुआवजा की मांग, जमीन के कागजात भी जले
मई 18, 2025 | 18 May 2025 | 10:54 AM

जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम लधबेदवा में एक कच्चे मकान में आग लगी से लाखों का नुकसान हो गया है. आग की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, आग उस वक्त लगी जब घर में एक वृद्ध महिला थी.

नगर परिषद ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, पदाधिकारी ने कहा-कोई भी अतिक्रमण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा
मई 16, 2025 | 16 May 2025 | 10:30 PM

नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कन्हैया मिष्ठान के समीप,स्टेशन रोड पर पुनः अवैध दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया.