नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत,
बसिया गुमला/डेस्क: शहीद प्रदीप तिर्की की 8वीं पुण्यतिथि शनिवार को 218 बटालियन सीआरपीएफ गुमला के द्वारा संत जोसेफ स्कूल कोनबीर नवाटोली में शहीद की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया.
शहीद की पत्नी कांति मिंज ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है अपने पति पर उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.इस मौके पर बसिया एसडीपीओ नाजीर अख्तर ने भी शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है, शहीद प्रदीप तिर्की ने दंतेवाड़ा मे देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि हमेशा अपने देश के लिए जीना चाहिए और मौका मिलने पर देश के लिए सर्वश निछावर करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया. इस दौरान संत जोसेफ स्कूल के प्रधानाध्यापक ब्रदर सुशील टोपो शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि शहीद प्रदीप तिर्की हमारे ही स्कूल के छात्र थे, और उनका प्रतिमा हमारे स्कूल के खेल मैदान में स्थापित हुआ, उनके प्रतिमा को देखकर हम सभी को विशेष कर हमारे स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को देश प्रेम और देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है. इस मौके पर शहीद की मां बीपईत देवी 218 बटालियन सीआरपीएफ गुमला के कमांडेड मोहम्मद खालिद खान, सूबेदार मेजर संदीप कुमार, उप निरीक्षक सुशील चंद्र नेगी, चैनपुर निरीक्षक सर्वेश्वर सिंह, बसिया थाना प्रभारी पुनीत मिंज,मुखिया अमृता देवी सहित शहीद प्रदीप तिर्की के पुरे परिवार के सदस्य आदि मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30/03/2106 को नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए थे प्रदीप तिर्की
प्रदीप तिर्की 230 बटालियन दंतेवाड़ा में 30 मार्च 2016 को नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे, वे 1997 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कायरतापूर्ण हमला करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ा दिया. इस घटना में प्रदीप तिर्की और सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत सात जवान शहीद हो गए थे.