सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्कः पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत ग्राम डोकाटांड में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी जी के द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काट कर विधिवत किया. ट्रांसफार्मर जलने के बाद विधायक जी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा नया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है . मौके पर पूर्व मुखिया गंगाधर महतो ,चेतक महतो ,विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, गणपत महतो ,प्रयाग महतो ,संजय ठाकुर, कुणाल कुमार ,आलम खान ,शिवन ठाकुर ,दिलीप कुमार ,साबिर खान, सुरेश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर ,शंकर गोप, रामेश्वर महतो, फुलेशर महतो, सुनीता कुमारी ,सुमित्रा देवी, रिवन देवी, बबिता देवी, जयमनी देवी, रखी कुमारी समेत कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहे .