झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 02, 2025 झारखंड के अंगिभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी पिछले 90 दिनों से अपनी समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के अंगिभूत महाविद्यालयों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी पिछले 90 दिनों से अपनी समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. धरना दे रहे कर्मचारियों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए राजभवन के पास सड़क किनारे पकौड़ा तला और सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की.कर्मचारियों का कहना है कि अब वे बेरोजगार हो चुके हैं और परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.कई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले वर्षों तक कॉलेज में लगातार पढ़ाते रहे, लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अनुबंध शिक्षक और कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनका समायोजन किया जाए और उन्हें स्थायी रोजगार प्रदान किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं सुनती है तो वे भूख हड़ताल और बड़ा आंदोलन करेंगे.