न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में रातू रोड स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन कल होना है. उद्घाटन से पहले इस फ्लाईओवर के नामकरण को लेकर मांग तेज हो गई है. केसरवानी वैश्य समाज ने झारखंड रत्न डॉ. विश्वेश्वर प्रसाद केसरी के नाम पर इस एलिवेटेड कॉरिडोर का नाम रखने की मांग की है. इस संबंध में केसरवानी वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. समाज ने कहा कि डॉ. केसरी झारखंड आंदोलन के बौद्धिक स्तंभ रहे हैं. वे साहित्यकार, इतिहासकार, शिक्षाविद् और पत्रकार के रूप में राज्य के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.
फ्लाईओवर का नाम डॉ. विश्वेश्वर प्रसाद केसरी के नाम पर रखने की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि डॉ. केसरी ने पिठोरिया स्थित नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र) की स्थापना की थी, जो आज भी झारखंडी भाषा, साहित्य और संस्कृति के लिए कार्य कर रहा है. केसरवानी समाज का कहना है कि झारखंड के ऐसे महान सपूत को सम्मान देने का यह सही अवसर है. सरकार को चाहिए कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का नाम डॉ. विश्वेश्वर प्रसाद केसरी के नाम पर रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे.
यह भी पढ़े: यूट्यूबर मनीष कश्यप होंगे जनसुराज पार्टी में शामिल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया ऐलान