न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रातु थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया.
सूचना मिलते ही रातु थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से भारी वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है.