संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन राज्य स्तरीय दिशा समिति के सदस्य (प्रतिष्ठित व्यक्ति) श्री देवेश तिवारी ने आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी से शिष्टाचार भेंट की.
इस अवसर पर श्री तिवारी ने मंत्री महोदय को अपने पलामू प्रमंडल प्रवास की विस्तृत जानकारी दी एवं क्षेत्र के युवाओं को MSME मंत्रालय की योजनाओं से जोड़ने हेतु किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की. भेंट के दौरान यह भी विचार-विमर्श हुआ कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत संचालित PMEGP, SFURTI, ODOP, स्वरोजगार प्रोत्साहन योजनाएं, उद्यम पोर्टल, और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों का लाभ अधिकतम युवाओं तक कैसे पहुंचाया जा सके.
माननीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी ने कहा –
“देवेश बाबू, आप पलामू प्रमंडल में लगन से कार्य करें, MSME मंत्रालय आपके साथ है. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही प्रधानमंत्री जी की मंशा है.” श्री तिवारी ने माननीय मंत्री जी को पलामू आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया. आगामी समय में माननीय मंत्री जी का पलामू दौरा प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्रीय उद्यमिता और स्वरोजगार को नई दिशा मिलेगी. यह मुलाकात MSME मंत्रालय द्वारा “विकसित भारत” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.