न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले जुलूस को बारिश ने फीका कर दिया. रविवार को रांची शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही मूसलधार बारिश की वजह से जुलूस के समय में देरी हुई। बारिश की वजह से जुलूस के आयोजक और श्रद्धालु कुछ देर तक रुकने को मजबूर हो गए, लेकिन इसके बावजूद जुलूसों का आयोजन हुआ.
डोरंडा में जुलूस की स्थिति
रांची के डोरंडा इलाके में सभी जुलूस सड़क पर ही मौजूद थे. बारिश के चलते देर से शुरू हुए ये जुलूस अब धीरे-धीरे अपने-अपने इलाकों की ओर लौट रहे हैं. इस दौरान रांची के सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी, और जिला प्रशासन के ADM लो एंड ऑडर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी जुलूस पर निगरानी रखे हुए हैं.