सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चण्डी माई स्थान के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक डब्लू कुमार की मौत हो गई. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी बासदेव प्रसाद का पुत्र था. हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-28 को शव के साथ जाम कर दिया, जिससे दो किलोमीटर से अधिक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. यह हादसा तब हुआ जब वह काम से लौट रहा था. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि डब्लू कुमार किसी काम से लौट रहा था, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हाथोंहाथ मुआवजे की मांग, घंटों रखा सड़क जाम
घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव एनएच-28 पर रखकर तकरीबन तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. परिजनों की मांग थी कि प्रशासन तत्काल 4 लाख रुपये का मुआवजा चेक दे, तभी वे शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने देंगे. इस दौरान सड़क पर लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. शादी-ब्याह के सीजन में बारात की कई गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं.
ASP शिवम् धाकड़ ने संभाली कमान, परिजनों को कराया शांत
स्थिति को बिगड़ता देख सदर एएसपी शिवम् धाकड़ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया. उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया.
जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने बनाया वीडियो फुटेज
सदर एएसपी शिवम् धाकड़ ने कहा कि NH-28 को तीन घंटे तक जाम कर आम लोगों को परेशान करना एक कानूनी अपराध है. उन्होंने बताया कि जाम के दौरान की वीडियो फुटेज तैयार की गई है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.