बिहारPosted at: मई 10, 2025 पटना में निजी नर्सिंग होम में चल रहे नवजात की चोरी कर खरीद फरोक करने वाले गंग का पुलिस ने किया भांडा फोड़, 4 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहे नवजात के चोरी कर खरीद फरोक करने वाले गैग का पुलिस ने भंडा फोड किया है. जहां पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की चोरी कर बड़े अकाउंट में बेचने के मामले में चार महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया. साथ ही नवजात के बेचे गए दो लाख रुपये से ऊपर रुपये और नवजात को बरामद किया गया. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.